Draupadi Murmu की जीत होते देख खुशी से झूम उठा सोनभद्र का आदिवासी समाज | President Election 2022

2022-07-21 2

#PresidentElection2022 #DraupadiMurmu #Sonbhadra



राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू की जीत साफ होते ही सोनभद्र का आदिवासी समाज खुशी से झूम उठा है। रूझानों में भारी बढ़त मिलने के बाद से ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया। डाला में राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड की अगुवाई में जुलूस निकालकर खुशी मनाई गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों पर आदिवासी खूब थिरके। राज्यमंत्री ने भी खुद ढोल बजाकर आदिवासी समाज के ‌लिए इस गौरवपूर्ण पल की खुशी जाहिर की। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के बग्घा नाला स्थित कार्यालय से जुलूस शुरू होकर भाजपा के ओबरा विधानसभा कार्यालय तक पहुंचा। जुलूस में शामिल आदिवासी जमकर थिरके। पारंपरिक वेशभूषा धारण कर आदिवासी संस्कृति के प्रतीक करमा, डोमकच, सइलो नृत्य की भी प्रस्तुति दी।